शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में दिनांक 23/01/ 2026 को वसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती पूजा का आयोजन
Date: 23-01-2026
शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में दिनांक 23/01/ 2026 को वसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। साथ ही वंदे मातरम के सामूहिक गायन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
संस्था की प्राचार्यI डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेश निक्की भाले, अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती निशा सोनी उपस्थित थे। साथ ही श्री केवल देवांगन, श्रीमती नेहा वर्मा, श्रीमती अन्नपूर्णा पटेल एवं बाबा वर्मा भी उपस्थित रहे।
मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई कुमारी वर्षा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पूजा के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। श्री जितेंद्र कुमार मंडावी ने देशभक्ति पूर्ण गायन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश निक्की भाले एवं श्रीमती निशा सोनी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ नंदI गुरवारा ने वसंत पंचमी एवं वंदे मातरम का महत्व बतलाते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।