युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद : प्राचार्या महोदया डॉक्टर नंदा गुरवारा

युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद : प्राचार्या महोदया डॉक्टर नंदा गुरवारा
Date: 12-01-2026

युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद : डॉ नंदा गुरवारा 

शासकीय महाविद्यालय पाटन में दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में किया गया।
    राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नंदा गुरवारा, मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानी बंछोर मंडल अध्यक्ष, श्री केवल देवांगन, किरण बंछोर  ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत की कड़ी के पश्चात उद्बोधन की श्रृंखला में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर नंदा गुरवारा ने स्वामी विवेकानंद के विश्व को योगदान पर चर्चा करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया । भारतीय वेदांत दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले कर्मवीर स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए  उन्होंने स्वयं सेवकों से अपील की कि स्वामी जी के आदर्शों पर चले ।
मुख्य अतिथि श्रीमती निशा सोनी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सनातन परंपरा के संचालक के रूप में स्वामी जी का स्मरण करते हुए उन्होंने स्वयं सेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानी बंछोर ने भारतीय चिंतक एवं मार्गदर्शक स्वामी विवेकानंद के कार्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में श्री सागर सोनी जी नगर पंचायत के सभापति श्री देवेंद्र ठाकुर जी एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर साधना रहाटगांवकर ने किया। आभार प्रदर्शन डॉक्टर एस के भारती ने किया ।