विभागों के छात्र परिषद के गठन
Date: 25-09-2023
पाटन द्य शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में विभिन्न विभागों के छात्र परिषद के गठन का क्रम जारी है द्य इसी क्रम में प्राणी शास्त्र विभाग के द्वारा छात्र परिषद का गठन दिनांक 25 सितंबर 2023 को किया गया द्य इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ चंद्रोल ;फैकल्टी हेडए विज्ञान संकायद्ध कल्याण महाविद्यालय भिलाई नगर थे द्य कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र परिषद के अध्यक्ष कु पूर्वा वर्माए उपाध्यक्ष कु पुष्पांजलिए सचिव कु दिव्या चंद्राकरए सहसचिव कु गरिमा साहू तथा कोषाध्यक्ष श्री रुस्तम कुमार मनोनीत किए गए द्य जिनका शपथ ग्रहण विभागाध्यक्ष प्रो डी के भारद्वाज ने करवाया द्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि डॉ चंद्रोल ने दैनिक जीवन में प्राणी शास्त्र के उपयोग एवं महत्व को रेखांकित किया द्य नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक प्रो डी के भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर प्राणीशास्त्र विषय की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात करियर की अपार संभावनाएं प्राप्त होती हैं द्य विभागाध्यक्ष एवं अतिथियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी द्य श्री शैलेश कुमार मिश्रा ने छात्र परिषद के दायित्वों को रेखांकित किया एवं श्री प्रवीण जैन ने विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला इसके पूर्व डॉ आरके वर्मा ;विभागाध्यक्ष गणितद्ध ने छात्र परिषद के गठन एवं कार्यों को नैक मूल्यांकन हेतु अति महत्वपूर्ण कार्य बताया द्य कार्यक्रम का संचालन प्रो डी के भारद्वाज विभागाध्यक्ष ;प्राणीशास्त्रद्ध ने किया और आवश्यक सहयोग श्री गोकुल वर्मा एवं श्री तोषण साहू ;अतिथि व्याख्याताद्ध प्राणीशास्त्र द्वारा किया गया द्य इस अवसर पर डा आर के वर्मा ;विभागाध्यक्ष गणितद्धए श्री शैलेश कुमार मिश्रा ;विभागाध्यक्षए अंग्रेजीद्धए श्री प्रवीण जैन ;विभागाध्यक्षए वनस्पति विज्ञानद्ध उपस्थित रहेद्य