कुष्ठरोग उन्मूलन पखवाड़-क्विज प्रतियोगिता आयोजित
Date: 13-02-2020
कुष्ठरोग उन्मूलन क्विज स्पर्धा में प्रथम-कु.गोदावरी, द्वितीय-कु.नूतन, तृतीय-भीमसेन विजेता रहे। प्रमाणपत्र जिला कुष्ठरोग उन्मूलन इकाई के द्वारा दिया गया। हॉस्पिटल पटाएँ के डॉ पांडेय, श्री वर्माजी, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ शोभा श्रीवास्तव, IQAC coordinator डॉ आर के वर्मा तथा छात्र उपस्थित हुए।